Categories
Kaya Chikitsa Rog Nidan Shalakya Tantra Sushrut Samhita

Darunaka | दारुणक : Treatment of Dandruff in Ayurveda

दारुणक (Darunaka) को Dandruff के नाम से भी जाना जाता है। जिस रोग में केश भूमि कठिन हो जाए, उसे दारुणक कहते है। इसका वर्णन निम्न आचार्यों ने किया है।

  • दारुणेति कठिना। (माधव निदान क्षुद्र रोग 55/30) दारुण का अर्थ होता है कठिन। व जिस रोग में केश भूमि कठिन हो जाए, उसे दारुणक (Darunaka) कहते है।
  • आचार्य हंसराज ने इस व्याधि को अरुंषिका कहा है।
  • दारूणा कण्डुरा रूक्षा केशभूमिः प्रपाट्यते । कफवातप्रकोपेण विद्याद्दारूणकं तु तम् ।। (सु. नि. 13/34) अर्थात् कफ व वात के प्रकोप से केशों का स्थान स्पर्श में कठिन, कण्डूयुक्त, रूक्ष व फटा हुआ सा प्रतीत होता है। इसे दारूणक (Darunaka) रोग कहते है।
  • आचार्य नीमी ने रक्त व पित्त का अनुबंध बताया है ।

चिकित्सा/ Treatment :-

  • स्नेहन, स्वेदन के बाद शिर: सिरा वेदन, उसके बाद अवपीड नस्य, शिरो बस्ति, अभ्यंग।
  • शिर प्रच्छालन
  • पुरानी खल्ली व मुर्गे की बीट को गोमूत्र के साथ लेप
  • खेर, नीम व जामुन के छिलके को पीसकर लेप
  • कुरेया की छाल व सेंधव नमक का लेप
  • पोस्ता दाना (खसखस) को दूध के साथ लेप
  • आम की गिरी का चूर्ण व हरड़ सम भाग दूध के साथ लेप
  • चित्रकादि तैल
  • ललाट सिरा का वेदन करे, अभ्यंग स्नान।
  • कोदो के तिनकों के क्षार जल से धोएं
  • कण्टकार्यादि लेप
  • भृङ्गराज तैल
Bhringraja Oil for treatment of darunaka dandruff
Bhringraja Oil (भृङ्गराज तैल)

Modern co-relation :-

It can be compared with Dandruff.