Categories
Dravya Guna

Abhav Pratinidhi Dravya-The Science of Substitute

किसी औषध-योग को बनाते समय उसमें पड़ने वाले किसी द्रव्य के न मिलने पर उसके स्थान पर उसके समान गुण-धर्मवाले या मिलते-जुलते गुण-धर्मवाले अन्य द्रव्य का उपयोग किया जाता है, इसे अभाव प्रतिनिधि द्रव्य कहा जाता है (substitute) ऐसा विधान आयुर्वेद शास्त्र के अनेक ग्रन्थों में वर्णित है।

इसके संदर्भ में आचार्य भाव प्रकाश ने अष्टवर्ग का वर्णन करते हुए कहा है यह औषधियां तोह राजाओं के लिए भी दुर्लभ है तो इनके प्रतिनिधि द्रव्यो का उपयोग करना चाहिए व इसके साथ साथ आचार्य ने षष्ठम मिश्रप्रकरणम् में प्रतिनिधि द्रव्यों का वर्णन किया है।

मेदाजीयककाकोलीास्धिद्वन्देशपि चासति । वरी विदार्यश्वगन्धावाराहींश्चक्रमात् क्षिपेत् ( Bh. Ni. Hartikiadi 143)
Need of Abhav Pratinidhi Dravya:-
  • बहुत सारे द्रव्य हर समय हर जगह उपलब्ध नहीं हो सकते।
  • बहुत सारे द्रव्य के वास्तविक स्वरूप को लेकर वैद्य समाज में बहुत सारे मतभेद है , अच्छी तरह से नहीं पता कोनसा द्रव्य है।
  • बहुत से द्रव्य द्रव्य एसे है जो कि आजकल के समय में उपलब्ध नहीं है परंतु पहले उपलब्ध थे।
  • योग बनते समय अधिक महंगे द्रव्य लेना हर एक के लिए संभव नहीं है तो प्रतिनिधि द्रव्य लिया जाता है।
Things to keep in Mind while Selecting Pratinidhi Dravya :-
  • जिस योग में एक ही द्रव्य का उपयोग है उसमे प्रतिनिधि नहीं करते।
  • जिस योग में एक से अधिक द्रवयो का उपयोग हो उसमे मुख्य द्रव्य को छोड़ कर अन्य सभी द्रव्य के स्थान पर प्रतिनिधि का उपयोग किया जाता है।
द्रव्य व उनके प्रतिनिधि :-
गौण द्रव्यप्रतिनिधि द्रव्य
अकरकरापीपल
अखरोटनोजा, चिरोंजी
अगरदालचीनी, लौंग, केशर
अजमोदअजवायन
अतीसनागरमोथा
अदरकसोंठ
अनारवृक्षाम्ल, इमली
अनन्नाससेव
अफीमखुरासानी अजवायन, कुचिला
अभ्रक भस्मलौह भस्म
अम्लवेतकोकम, चूके के पत्ते
अरहरमसूर
आक का दूधगोमूत्र
आकाश बेलआक के पीले पत्तों का रस
आमा हल्दीनिशोथ, पित्तपापड़ा
आलूबुखाराबावची
असगन्धइमली पकी
ईखकूठ (मीठा)
इन्द्रजौनरसल
इन्द्रायन फलकुड़ा की छाल, जायफल
इलायची छोटीउसारे रेवन्द, कालादाना
ईसबगोलबड़ी इलायची, शीतल मिर्च
उशवाबिहदाना
उन्नावचोपचीनी
ऋद्धि-वृद्धिलिसोड़ा, मुनक्का
एलुवावाराहीकन्द, बला, महाबला
कचूरनिशोथ (विरेचन में)
कत्थाअदरक, अंजीर, कपूरकचरी
कतीराखैरसार, गेरू
कपूरबबूल का गोंद
चोकसफेदचंदन, रक्तचन्दन, नागरमोथा, नेत्रबाला,
तुलसी का रसचोपचीनी, दन्तीमूल, कूठ
कमलगट्टाजंगली तुलसी (वन तुलसी) का रस
कमलकेशरआँवले के बीज
कटेली छोटीनागकेशर
कटेली मूलबड़ी कटेली, कूठ
कलिहारीनीम-पंचाङ्ग
कलौंजीकूठ कड़वा
कटहल पकास्याह जीरा
कबीलापका केला
कस्तूरीवाय बिडंग
काकोलीजावित्री, शीतल मिर्च, मद्य (दारू), लताकस्तूरी
किंवअसगन्ध, शतावरी, मुलेठी
काला दानामहुए का फूल
काली मिर्चइन्द्रायण की जड़
नील कमललौंग
काला नमककुमुदनी
काला अनन्तमूलसांभर नमक
काला (स्याह) जीरासफेद अनन्तमूल
काली मुसलीसफेद जीरा
कान्त लौहसफेद मूसली
काँजीफौलाद
कुलथीनींबू का रस
कुलिंजनअलसी
कुशदालचीनी, शीतल मिर्च
कूठकांस
केवड़ाअकरकरा, पुष्करमूल
केसररक्तचन्दन
कौंच का बीजकुसुम-पुष्प (कसूमा), जावित्री
क्षीर काकोलीउटंगन के बीज
खैर छालशतावरी, विदारीकन्द
खैरसारनीम की अन्तरछाल, कत्था
गजपीपलकत्था
गिलोय सत्वपीपलामूल
गाय का दूधगिलोय धन
गोखरूबकरी का दूध
गोपीचन्दनककड़ी-बीज
चव्यफिटकरी
चित्रक मूलगजपीपल, पीपलामूल
चावलदन्ती मूल
चांदी भस्मज्वार
चमेली के पत्तेचांदी के वर्क, कान्तलौह भस्म, रौप्य-माक्षिक भस्म
छोटी हरड़लौंग
जवासाआंवला
जावित्रीधमासा
जीराजायफल
जीवक-ऋषभकशतावरी, विदारीकन्द, वंशलोचन
जैतून का तेलएरण्ड तेल
तगरकूठ
तालमखानाईसबगोल, सालम मिश्री
तिलअलसी
दहीमट्ठा
दारुहल्दीहल्दी, आमाहल्दी
द्राक्षा (मुनक्का)खजूर, काश्मरी फल (गम्भारी फल),
दूधमूंग का जूस
धाय के फूलमहुए के फूल (मधूक पुष्प)
नख (नखी)लौंग के फूल
नकछिकनीमैनफल, काली मिर्च, जायफल
नागकेशरकमल केसर
निर्गुण्डीतुलसी
नेत्रबालानागरमोथा, खस
नीलम भस्मसुवर्ण भस्म
निंबू का रसचूका-रस, खट्टे अनार का रस, अन
पञ्चक्षारअपामार्ग क्षार
पञ्च लवणसेन्धा नमक
पन्ना भस्मप्रवाल भस्म
पाठापाढल
पारद भस्मरस सिन्दूर
पित्तमांस को उबालकर निकाला रस 
पित्तपापड़ासनाय
पिस्ताबादाम
पीपलकालीमिर्च
पीपलामूलचित्रकमूल, जटामांसी पीपल
पुखराज भस्मअभ्रक भस्म
बकरी का दूधगाय का दूध
बनप्सानील कमल
बड़ी कटेलीछोटी कटेली
बचअमरबेल (मूर्वा), शीतल मिर्च, कुलिंजन, कूठ
बहेड़ाछोटी हरड़
बाबचीपवाड़ के बीज, कालीजीरी
बादाम का तेलखस-खस का तैल
बिजोरे का रसनारंगी का रस, जम्बीरी का रस, कागजी निम्बू का रस
ब्रह्मांडऊंट कटेला
ब्राह्मीमण्डूकपर्णी
भारङ्गी मूलछोटी कटेली का मूल, तालीसपत्र
भिलावाचित्रक मूल (उष्णता के लिये), रक्त चन्दन (शीतलता के लिए)
भैंस का दूधभेंड़ का दूध, गाय का दूध
मयूर शिखाहरड़
मसूरउड़द
मद्यआसव-अरिष्ट
माणिक्य भस्मचांदी भस्म
मिश्रीचीनी अथवा बूरा, पुराना गुड़
मुलहठीधाय के फूल
मूलीशलगम
मोती भस्ममोती सीप की भस्म
मोरेबेले (मूर्वा)दालचीनी, मजीठ, पीपलामूल
मेदा, महामेदाशतावरी, असगन्ध, सारिवा
मोलसरी फूलनीलोफर
मोलसरी छालबबूल छाल
रसोतदारुहल्दी
रक्तचन्दननेत्रबाला
रास्नाकुलिंजन
रोहितक छाललाख
रौप्य माक्षिक भस्मस्वर्णमाक्षिक भस्म, विमल भस्म
लक्ष्मणामूलमयूर शिखा, सफेद फूलवाली बड़ी या छोटी कटेली की जड़
लौंगकाली मिर्च
लोधकत्था
लोबानरूमी मस्तगी
वाराही कन्दबिदारी कन्द
बिदारी कन्दअसगंध, शतावरी. सफेद मूसली
विधारानिशोथ दन्तीमूल
वैडूर्य भस्मजस्ता (यशद) भस्म, शुक्ति भस्म या पिष्टी
शीतल मिर्चजावित्री, चमेली के फूल, छोटी इलायची
श्योनाककैडर्य (कृष्ण निम्ब)
शहद (मधु)पुराना गुड़
शिलाजीतकलमी शोरा
सत्यनाशी की जड़कूठ
सफेद चन्दनरक्तचन्दन, नेत्र बात
सफेद मिर्चकाली मिर्च
सफेद पुनर्नवालाल, पुनर्नवा
सफेद अनन्तमूलकाला अनन्तमूल
समुद्र नमकसेन्धा नमक
स्त्री का दूधगाय का दूध, बकरी का दूध
सुवर्ण भस्मसुवर्ण का वर्क, स्वर्ण माक्षिक भस्म, लौह
सुवर्ण माक्षिक भस्मसोनागेरू, रौप्य माक्षिक भस्म
सोंठअदरक
सोआसौंफ
सेंधा नमकसांभर नमक, समुद्र नमक
हरड़आंवला
हीरा भस्मवैक्रांत भस्म

Leave a Reply