Categories
Author Special

Clinically commonly used medicines in Ayurveda

1. प्रवाल पिष्टी – best for calcium increment in human body
मात्रा और अनुपान-125-1000mg घी और मख्खन के साथ

2. हरश्रृंगार के फूल एवम् पत्ते – घुटनों में दर्द के लिए उत्तम

उपयोग विधी- गरम पानी में उबाल कर सेक करे

3. अविपत्तिकर चूर्ण- Used for acidity

मात्रा और अनुपान- 12gm with cold water/ coconut water / ghee and honey

4. आमलकी रसायन– use for vitamin C increment in patient

मात्रा और अनुपान- 5-10gm with hot milk

5. चिरौंजी के बीज और मूली के बीज– best for pimple cure

उपयोग- पीसकर कल्क बना लें फ़िर चेहरे पर प्रयोग करे

6.तरूणी कुमारकर चूर्ण– use to cure constipation

7. कामदुधा रस – use in super calcium increment in human body

मात्रा और अनुपान- 1.5gm (not more than this amount)

8. माणिक्य रस – blood purifier

मात्रा और अनुपान- 125mg शहद और अदरक या मधु और घी की विषम मात्रा के साथ लें

9. गिलोय के पत्ते पानी में उबाल कर केवल उसी पानी से स्नान करें – कुष्ठ रोगों में लाभकारी

10. अर्जुनारिष्ट– best for heart patient

मात्रा और अनुपान-take for 2-3 months with half glass of water

11. शिलाजीत कैप्सूल – ठंड कम करता है और सेक्सुअल पॉवर बढ़ाता है

मात्रा और अनुपान- 100mg -300mg with milk ghee or honey

12. खमीरा– increases oxygen rate

मात्रा और अनुपान- 3-6gm with milk

13. चोपचिनी चूर्ण – आमवात

मात्रा- 500mg-1gm

14.महावातविध्वंसचूर्ण– आमवात

मात्रा और अनुपान- 1-2 गोली दिन में 3 बार अदरक शहद के साथ

15.सौफ़ अर्क- पाचन कर्म

मात्रा-10-15ml 2times a day

15.अग्नितुंडी वटी – मंदाग्नि, अजीर्ण, आध्मान , शूलनाशक

मात्रा और अनुपान- 125-250mg गर्म जल के साथ

16. महाशंख वटी– best for indigestion and flatulence

मात्रा और अनुपान- 1-2 गोली भोजन के बाद गर्म जल के साथ

17.चित्रकादिवटी– best for indigestion and abdominal pain due to flatulence
मात्रा और अनुपान- 1/2 gm जल और मट्ठा के साथ

18.वसंतमालती – stomach and intestinal problen

मात्रा और अनुपान- 1-2 गोली पीपल का चूर्ण और शहद के साथ

19. मेदोहर गुगगुल– मेद को कम करता है चर्बी घटाता है

मात्रा और अनुपान- 500-1000mg दिन में दो बार गरम पानी के साथ

20.आरोग्यवर्धनी गुटिका – makes liver and intestine strong

मात्रा और अनुपान- 250-500mg with पुनर्नवा क्वाथ

21.अश्वगंधा चूर्ण – बल को बढ़ाता है , उत्तम वाजीकरण है।

मात्रा और अनुपान- 3-6gm दूध में मिलाकर

22. बिलाजिल– अतिसार एवम् प्रवाहिका को मिटाता है

मात्रा और अनुपान- 2 table spoon with hot water

23. नागार्जुन अभ्रक– for heart patients

मात्रा और अनुपान- 1-2 गोली or 125-250mg

24. योगेंद्र रस- kidney disorder and heart problems

मात्रा और अनुपान- 1-2 गोली एवम् रोगानुसार अनुपान

25. सर्पगंधा वटी– for insomnia, high BP

मात्रा और अनुपान- 300mg गाय के दूध के साथ रात्रि में

26.स्वर्ण गुगगुल– joint pain relief

मात्रा और अनुपान- 1-2 गोली दूध के साथ

27 अर्शोघ्नी वटी- best for haemorrhoids (piles) cure

मात्रा और अनुपान- 1-2 गोली भोजन के 1 घंटे बाद

28. सत् इसबगोल– कब्ज़ को मिटाता है

मात्रा और अनुपान- पानी के साथ सोने से पहले

29.पुनर्नवा अर्क- best for kidney disorder

मात्रा और अनुपान- 20-50ml with half cup of water

30.गर्भचिन्तामणि रस– गर्भिणी के दाह, प्रदर, वमन, अतिसार,अरुचि जैसे विकार नाश , प्रथम मास से सेवन करने पर गर्भस्थ शिशु को बल मिलता है

मात्रा और अनुपान- 1 गोली दूध/मधु के साथ दिन में 2 बार

32. बृहतवातचिन्तामणि रस- वात रोग शमन

मात्रा और अनुपान- 1 या 2 गोली दिन में 2 बार शहद और घी के साथ

33. हेम गर्भ- pulse rate slow

मात्रा और अनुपान- 500mg-1gm

34.कुमार कल्याण रस– सर्व बाल रोगहर ( कास, श्वास, वमन, क्षय) , बाल पक्षाघात, आक्षेप हर

मात्रा और अनुपान- आधा गोली, दूध/शहद/ मिश्री के साथ दे। पूरी उम्रवालों को एक गोली।

35. महालक्ष्मी विलास– प्रमेह , रक्तविकार, आम वात

मात्रा और अनुपान- 1 गोली दिन में 2 बार तुलसी और शहद के साथ

36.स्वर्ण भस्म- हृदय रोग, मधुमेह,उन्माद

मात्रा और अनुपान- 25-100mg with milk and honey

37. शिलाजत्वआदि वटी– वीर्य वर्धक एवम् मैथुन जन्य

मात्रा और अनुपान- 1 गोली दिन में 2 बार दूध के साथ

38. महानारायण तैल- उत्तम वात रोगनाशक (एकांग वात, अर्दित, पंगु, मन्यस्तंभ, हनु स्तंभ)

उपयोग – हल्का गुनगुना करके सुबह-शाम मालिश करें।

By Bhawna Tourani

Belonging to Ajmer, Rajasthan. Currently persuading B.A.M.S. 3rd Prof. From Gaur Brahman Ayurvedic College. My Strong point is in Ayurvedic Portion so will help you in that. While Studying Ayurveda for last 2 years i developed hobby about learning about Ayurvedic medicines, also good at reading.

Leave a Reply