Categories
Kriya Sharir

Vaatadi Dosho ke Bhed ( वातादि दोषो के भेद ) With Trick To Learn

आचार्य चरक ने केवल वात के भेदों का वर्णन किया था परंतु आचार्य भेल ने वात के साथ साथ पित्त के भी भेदों का वर्णन किया है परंतु वह वर्णन आजकल के पित्त के वर्णन से बिल्कुल अलग है।

आचार्य सुश्रुत ने वात व पित्त दोनों के भेदों का वर्णन किया है व आचार्य वागभट्ट ने तीनों दोषों के भेदों का वर्णन किया है।

Trick for Learning Vaat Bhed :-
प्राणी के दान करने से उसका मान बढ़ता हैं व अपमान घटता है।

प्राणी – प्राण
दान – उदान
मान – समान
व – व्यान
अपमान – अपान

PUSVA

P – प्राण
U – उदान
S – समान
V – व्यान
A – अपान

वात के भेदकर्म स्थान
प्राणआहार को आमशय तक पहुंचना, थूकना, छिकना, उद्गार,स्वशन क्रियामुख,कंठ,जिह्वा,नासिका,फुसफुस
उदानबोलना, गाना,प्रेरणा,उत्साह,बल,वर्णनाभि,फुसफुस,कंठ
व्यानपाचक अग्नि को बल देना,खाने को पचानाआमाशय,पकवशय
समानरक्त को सम्पूर्ण शरीर में पहुंचनासर्व शरीर
अपानगर्भ धारण करना,मल,मूत्र,शुक्र,आर्ताव का निष्कासनIntestine,colon
Trick for Learning Pitt Bhed :-
रंगीली भावना ने साधु से अलोचना प्राप्त ही पाई।

रंगीली – रंजक
भावना – भ्रजाक
साधु – साधक
अलोचना – आलोचक
पाई – पाचक

SAB PaR

S – साधक
A – अलोचाक
B – भ्राजक
Pa – पाचक
R – रंजक

पित्त के भेद कर्मस्थानAccording to modern
पाचकअन्न का पाचनअग्नाशय,11 अग्नियाPancreatic juice
रंजकरक्तकर्म करना (रक्त कण बनाना)यकृत व प्लीहाLiver 
साधककफ व तम को दूर करता है,बुद्धि,मेधा,अभिमान करवाता हैहृदयAdernaline
अलोचकदर्शन करवानानेत्रVitamin -A & retinol
भ्राजककांति कारकस्वेद व स्नेह ग्रंथियांSweat and sweat glands
Trick for Learning Kaf Bhed :-
क्लेद से तृप्त स्लेशमा अब कफ का बोध करता है।

क्लेद – कलेदक
तृप्त – तर्पक
स्लेशमा – श्लेष्मक
अब – अवलंबक
कफ – कफ
बोध – बोधक

BASkIt

B – बोधक
A – अवलंबक
S – श्लेष्मक
Ki – कलेदक
T – तर्पक

कफ के भेद कर्म स्थान According to modern
कलेदकआंत्र कलेदनआमाशयMucus
अवलंबकहृदय व फुसफुस को अपने अपने कार्य में प्रवृत्त करता हैउर प्रदेशPleura & Pericardium
बोधकरस के बोध में मदद करता हैजिह्वाSaliva
तर्पकमस्तिष्क संटरपन्नशिरCSF ( Ceribospinal fluid)
श्लेष्मकसंघीय को कार्य करने में मददसंधिया व अस्थियांSynovial fluid

One reply on “Vaatadi Dosho ke Bhed ( वातादि दोषो के भेद ) With Trick To Learn”

Leave a Reply