हल के समान शरीर की आकृति बनाने से इसे, हलासन (Halasana) कहते है।
*स्थिति : ताड़ासन ( उत्तान नानासन)
विधि /Steps :-
- सर्वांगासन की भाँति पैरों को क्रमश: 30°,60°,90° तक उठाना चाहिए। इस स्थिति को हलासन (Halasana) कहते हैं।
- हाथो से भूमि को दबाते हुये और पीठ को भूमि पर टिकाकर धीरे धीरे पैरों को सिर की ओर पोछे से जाना चाहिये।
- यहाँ तक कि पैरों के पंजे पीछे भूमि पर टिक जाएँ एव घुटने सीधे रहकर शिर के ऊपर रहना है।
- इस स्थिति में Lumbo-sacral region (पृष्ठ का पिछला भाग) मुड़ा हुआ रहता है। इस अन्तिम स्थिति में 30-40 सैकण्ड तक रहकर धीरे-धीरे पीठ को भूमि पर क्रमशः टिककर परों को समकोण जो स्थिति में लाकर, भूमि पर तानासन की भाँति टिकाना चाहिये।
- पश्चात् शवासन में शरीर को स्थित कर 1 मिनट के लिए विश्राम करना चाहिए।
श्वास प्रश्वास विधि :-
- तानासन में सामान्य श्वास प्रश्वास
- अर्ध हलासन में रेचक
- पूर्ण हलासन में केवल कुम्भक
- पूर्ण हलासन से अर्ध हलासन तक पूरक
लाभ :-
- मेरुदण्ड में लचिलापन लाता है
- अग्नि दीपन
- यकृत, प्लीहा एवं अग्न्याशय के कार्यों को बढ़ाता है, अग्निमांद्य, अजीर्ण आदि रोगों का ह्यास करता है। थायराइड ग्रंथि (Thyroid gland) भी प्रभावित होती है।
Benefits :-
- Halasana stretches the posterior muscles of the trunk and the neck.
- Improves muscle tone and venous circulation of the spinal column.
- Favourable effects on the viscera due to deep intra-abdominal compression.
- Lateral stretch stimulates vital areas of the colon.
- Stretches the posterior muscles of the trunk and the neck.
- Improves muscle tone and venous circulation of the spinal column.
- Favourable effects on the viscera due to deep intra-abdominal compression.
- Lateral stretch stimulates vital areas of the colon.
- Acceleration of the venous flow from the sex organs has a favourable effect.
- The compression of the diaphragm and the abdominal walls provide massage to the abdominal contents useful in gastric conditions.
- Ascending and descending colon gets good pressure thereby alleviating constipation.
- Helps prevent sagging of uterus and postnatal laxities.
- Lumbar pain is alleviated.
- Overall, improves the health of the abdomen and pelvic organs due to good blood circulation and drainage.
One reply on “Halasana or Plough pose : Steps, Benefits”
[…] मकरासन में विश्राम करना चाहिए। यह हलासन की विपरीत स्थिति (Counter pose) कहा गया […]