Categories
Rog Nidan

20 types of Cough with signs and Symptoms ( कास के 20 प्रकार )

AFTER READING 20 TYPES OF COUGH, READ PRAMEH.

पूर्वकासक्षयः कासो रक्तकासश्च चिप्पिका।
वातकासः पैत्तकासः क्षतकासश्च शुक्तिका॥
आमकासः पाण्डुकास: कृष्णकासस्तथैव च।
श्लेष्मकासो दधिकासः कासश्च श्लेष्मजिह्वकः॥
कण्ठजिह्वोपजिह्वौ च हन्ति जिह्वककासकः।
ऊर्ध्वकासः श्लेष्मभङ्गः श्लेष्मकुष्ठश्च संज्ञितः।
इत्येते विंशतिः कासा: वक्ष्यामि विधिवत्क्रमात्॥
(माधव निदान)

20 types cough
कास भेदलक्षणचिकित्सा
पूर्व कासजन्म प्रभृति वीर्या, सतत कास पीडन, सुबह और अन्नरॉज्ञा होने पर कास होनाकासकर्तरीरस
क्षय कासपंडूता, शुक्श देह, हिक्का, देह शोष, शूल, कंप, ज्वर, अग्नि मंद, शुक्र विनाश, अरोचक, कफ निर्मित पीड़ा युक्त मास की गाठ, बार-बार थूकना, कास, तव्चा की विवर्णता
रक्त कासरक्त युक्त कफ स्त्राव, हृदय दाह, कांति हीन, उष्णता, अति रूक्षता, बल क्षयवृषादि कषाय
चिप्पिकामुख दुर्गन्ध, कांति हीन, अरुचि, देह गुरूता, कुष्ठ, अग्नि मंदसर्वाङ्गसुंदर रस, मरिच को हरीतकि के जल के साथ, मंडुर प्रयोग
वात कासशूल शंख, शिर, उदर, पार्श्व, मुख शुष्कता, क्षीण बल ओज, स्वर, निरंतर वेग के साथ खांसी आना, कफ नहीं निगल पातेरुद्र प्रपटी रस
पित्त कासउरो विदाह, ज्वर, मुख शोष, मुख का तिक्त रस, अधिक प्यास, पित्त के साथ वमन, पांडु, शरीर में जलन होना, शिर का कंप होना, भ्रम, स्वेद, क्षीणताविजय भैरव रस, त्रिनेत्र रस
क्षत कासगुरूता, अति व्ययव्य, चोट लगने की वजह से, पहले सुखी खांसी फिर बाद में रक्त आने लगता है, कंठ , chest में अत्यंत पीड़ा, सुई चुबने के समान पीड़ा, स्वर भेद, ज्वर, श्वास, पर्व भेद, तृष्णा, मुख स्वाद तिक्त होनातालेश्वर रस
शुक्तिकाशुक्ति कास, कंठ – श्लेष्म संस्थिति, अग्नि मंद, शरीर में दर्दसूर्य रस, रस परपटी
आम कासअति शीत, शिर शूल, क्षीणता, तृष्णाचंद्रामृत रस
पांडु कासशरीर में पांडु, पंडुर शाया, रात को शेल्सिम् कफ बढ़ता है व दिन में कफ का नाश होता हैकास संहार भैरव रस
कृष्ण कासरात को कफ का प्रकोप होता है, नींद नहीं आती, रात को दुख होता हैरसेन्द्र गुटिका
श्लेशम कासकंठ हमेशा रोग युक्त होता है, दिन और रात दोनों में कास का प्रयोग होता हैबोलबद्ध रस, कास हर चूर्ण
दधीदिन में नींद आती है, रात को कफ का प्रकोप होता हैसविधुन्न रस
श्लेषम जिह्वाशरीर पर कंडू, तिक्त श्लेष्म, दर्द के साथ बोलना, कर्ण में सुनने में कठिनाईशिलतालक रस, वीज्यांती क्वाथ, त्रिशूली क्वाथ
कंठ जिह्वाजिह्वा पर गरला, कंठ पर श्लेष्मा, वमन, मूर्च्छा, परिभ्रम, निद्रा भंगभृंगराज गुटिका, दंति धूम पान
उप जिह्वाजिह्वा के ऊपर व जिह्वा के नीचे अन्न क्षीणता, रात्रि में कफ का प्रकोप होता हैनीलकंठ रस
जिह्वा कासकस्केसरिवतिका
उर्ध्व कासवायु व कफ का प्रकोप होता हैअंकोलादी चूर्ण
श्लेष्मभङ्गकंठ में श्लेष्म से भरा रहना, आखे पीली होना, कान से कम सुनाई देना, भ्रम, मूर्च्छा, थकावटस्वर्ण भूपति रस, निदिग्धिकादि चूर्ण
श्लेष्मकचष्ठअंग दर्द, अनाकर, पांडु, शरीर पर खुजली, अंग वीकयतासस्याग्नि रस, क्षुद्रादि लेह, महा क्षुद्रादि लेह,
कपालजिह्विका (असाध्य )शूल, ज्वर, रोम हर्ष, प्रति श्वास, पांडु नेत्र
Reference :- बसवराजीयम् 8 प्रकरणम्

One reply on “20 types of Cough with signs and Symptoms ( कास के 20 प्रकार )”

Leave a Reply