Categories
Swasthavrit Yoga

Matsyasana or Fish Pose : Steps, Benefits

सर्वांगासन के पश्चात् मत्स्यासन (Matsyasana) करना चाहिए।

*शरीर मछली की भाँति जल में तैरने से ही इसे मत्स्यासन (Matsyasana) कहा गया है।

स्थिति- उत्तान तानासन।

विधि /Steps :-

Matsyasana
  1. उत्तान ताड़ासन की स्थिति से
  2. दाहिने पैर को बायीं जाँघ पर और बाएं पैर को दाहिनी जाँघ पर रखें इस प्रकार यहाँ पद्मासन जैसी स्थिति बन जाती है।
  3. दोनों हाथों से सहारा लेते हुए पीछे लेटे।
  4. ग्रीवा को जितना पीछे हो सके, उतना मोड़े।
  5. पीठ और छाती जमीन से ऊपर उठाते हुए मकान (धन्य) जैसी आवृति बननी चाहिय।
  6. इस अवस्था में घुटने जमीन पर टिके हुए रहें
  7. हाथों से पैरों के अंगूठे पकड़कर कुहनियाँ भूमि पर टिकाये।
  8. इस अवस्था में यथाशक्ति धारण करना चाहिए।
  9. आसन छोड़ने के लिए, ग्रीवा और कमर को भूमि पर टिकाए।

श्वास प्रश्वास विधि :-

  1. पद्मासन से पीछे लेटते समय-पूरक
  2. मत्स्यासन स्थिति में-कुम्भक
  3. पश्चात् पुनः पद्मासन के स्थिति में आते समय-चेचक
  4. शवासन में-सामान्य श्वास प्रश्वास विधि।
Matsyasana

लाभ :-

सर्वांगासन के सभी लाभ, इस आसन में मिलते हैं।

  • ग्राम, कंधे में दृढ़ता आती है।
  • घुटने, कुहनियों में लचीलापन।
  • मेरुदण्ड में भी लचीलापन उत्पन्न होता है।
  • गला रोग विनाशक- गलगण्ड, गण्डमाला नाशक आदि व्याधियों का नाश करता है।
  • ग्रीवा रोग व अवबाहुकहर।

Benefits :-

  1. The stretched upper body allows unrestricted airflow, thus providing extra oxygen into the lungs.
  2. It expands the bronchial tubes to permit easier breathing. This is especially useful for asthma patients.
  3. Stretching of the neck and spine stabilizes the functions of the parathyroid, pineal, pituitary, and adrenal glands, thus regulating the hormonal functions within your body. This means increased improvement in skin conditions, and your facial and throat muscles.
  4. It greatly improves posture, flexibility, digestion, thus reducing constipation.
  5. Stretches the deep hip flexors (psoas) and the muscles (intercostals) between the ribs
  6. It stretches and stimulates the muscles of the belly and front of the neck
  7. Stretches and stimulates the organs of the belly and throat
  8. Strengthens the muscles of the upper back and back of the neck
  9. Improves posture

Contraindications :-

  • Abnormal Blood Pressure
  • Neck Injury
  • Migraine
  • Spondylitis
  • Pregnant
  • General Heart Ailments

Leave a Reply