Categories
Gugulu

Rasnadi Guggulu | रास्नादि गुग्गुलु – Dosage and Indications

गुग्गुलु–रास्नामृतैरण्डसुराविधं तुल्येन गाढं च पुरेण मद्यं | खादेत्समीरी सशिरोगदी च नाडीव्रणी चापि भगन्दरी च ।। ( योगरत्नाकर वात व्याधि )

सामग्री-

Rasnadi Guggulu
Rasnadi guggulu

विधि-

  • रास्ना, गिलोय, एरण्डमूल, देवदारु, सोंठ- प्रत्येक 1-1 भाग लेकर कपड़छन चूर्ण करें।
  • अब शुद्ध गुग्गुलु 5 भाग लेकर, सब द्रव्यों को मिश्रित कर दें।
  • आवश्यकतानुसार घी डालकर कूट लें।
  • 4-4 रत्ती की गोलियां बना लें।

मात्रा व अनुपान- 1-1 गोली प्रातः सायं दशमूल क्वाथ अथवा रास्नादि क्वाथ अथवा गर्म जल के साथ लेें।

गुण व उपयोग-

  • इस गुग्गुलु के सेवन से गृध्रसी, आमवात, गठिया, संधिवात आदि अनेक वात विकार नष्ट हो जाते हैं।
  • इसके सेवन से कर्णरोग, शिरोरोग, नाड़ी व्रण और भगन्दर आदि में लाभ होता है।

Leave a Reply