Categories
Swasthavrit Yoga

Setu Bandhasana : Bridge Pose – Steps, Benefits

स्थिति– उत्तरी तानासन।

विधि :-

  1. उत्थान तानासन में, दोनों पैरों के घुटने मोडने चाहिये, एडियाँ नितम्ब प्रदेश से सटी हुई एवं पैर भूमि पर टिके हुये रहने चाहिये।
  2. धीरे- धीरे कटि एवं नितम्भ प्रदेश को ऊपर उठाना चाहिये।
  3. कटि प्रदेश कुछ ऊपर उठते ही हाथों को कोहनियों में मोडकर नितम्ब प्रदेश को सहारा देना चाहिये।
  4. यहां पर ग्रीवा एवं को भूमि पर ही टिके हुये होने चाहिये।
  5. कुछ समय के लिए इस स्थिति को धारण करना चाहिये।
  6. पशचात धीरे हाथों के सहारे नितम्ब प्रदेश एवं कटि प्रदेश को भूमि पर लेकर आना चाहिये।
  7. तानासन की स्थिति में आने पर कुछ समय विश्राम करना चाहिये।
  8. विक्रम के पश्चात् पुनः इस प्रक्रिया को दोहराना चाहिये।
  9. इस प्रकार तीन से पाँच चक्र करने चाहिये।
Setu bandhasana

श्वास प्रश्वास विधि :-

  • कटि प्रदेश को उठाते समय-पूरक
  • सेतुबन्ध आसन (Setu Bandhasana) में – सहित कुम्भक
  • सेतुबंध (Setu Bandhasana) से तानासन स्थिति आते समय एवं कटि प्रदेश को भूमि पर लेकर आने के समय।
  • तानासन – सामान्य श्वास प्रश्वास

लाभ :-

  1. कटि शूल
  2. कटि स्तम्भ
  3. ग्रीवा ग्रह
  4. ग्रीवा शूल में उपयोग है।
  5. कटि प्रदेश का, ग्रीवा प्रदेश का बल बढ़ाने वाला है।
  6. जो व्यक्ति चक्रासन नहीं कर पाता है, व सेतुबन्धासन कर सकता है।
Setu bandhasana

Benefits :-

  • Stretches the chest, neck, spine, and hips.
  • Strengthens the back, buttocks, and hamstrings.
  • Improves circulation of blood.
  • Helps alleviate stress and mild depression.
  • Calms the brain and central nervous system.
  • Stimulates the lungs, thyroid glands, and abdominal organs.
  • Improves digestion.
  • Helps relieve symptoms of menopause.
  • Reduces backache and headache
  • Reduces fatigue, anxiety, and insomnia.
  • Rejuvenates tired legs
  • Relieves symptoms of asthma and high blood pressure.
  • Therapeutic for hypertension, osteoporosis, and sinusitis

Contraindication :-

  • People suffering from neck pain are advised not to do this pose.
  • In back injury, it should be avoided.
  • Skip the yoga pose, if one having knee pain.
  • Avoid it during shoulder injury.
  • Avoid turning your head right or left while you are in the pose.

Leave a Reply