Categories
Bhaishajya kalpana Yog ( Formulations )

Chitrak Haritaki | चित्रक हरीतकी : Uses, Dose, Preparation

Chitrak Haritaki is a very famous Ayurvedic medicine used in treating chronic respiratory conditions like Tuberculosis, Pneumonia, Common Cold, Cough, Bronchitis, Asthma etc.

चित्रकस्यामलक्याश्च गुडूच्या दशमूलजम् । शतं शतं रसं दत्त्वा पथ्याचूर्णाढकं गुडात् ॥२५॥ शतं पचेद् घनीभूते पलद्वादशकं क्षिपेत् । व्योषत्रिजातयोः क्षारात् पलार्द्धमपरेऽहनि ॥२६॥ प्रस्थार्द्धं मधुनो दत्त्वा यथाग्न्यद्यादतन्द्रितः । वृद्धयेऽग्ने क्षयं कासं पीनसं दुस्तरं कृमीन् । गुल्मोदावर्त्तदुर्नामश्वासान् हन्ति रसायनम् ॥२७॥ (च.द.)

घटक द्रव्य/ Ingredients:-

  1. चित्रकमूलक्वाथ / Decoction of Root of Plumbago zeylanica = 5 Litres
  2. आमलकीक्वाथ / Decoction of Emblica officinalis = 5 Litres
  3. गुडूचीक्वाथ / Decoction of Tinospora cordifolia = 5 Litres
  4. दशमूलक्वाथ / Decoction of Dashmool dravya = 5 Litres
  5. गुड़ / Jaggery = 5 kg
  6. हरीतकीचूर्ण / Powder of Terminalia chebula = 3 kg
  • प्रक्षेप द्रव्य:
  1. सोंठ / Zingiber officinale = 187 ग्राम
  2. पीपर / Piper longum = 187 ग्राम
  3. मरिच / Piper nigrum = 187 ग्राम
  4. छोटी इलायची / Elettaria cardamomum = 187 ग्राम
  5. नाग केशर / Mesua ferrea = 187 ग्राम
  6. दालचीनी / Cinnamomum zeylanicum = 187 ग्राम
  7. तेजपात / Cinnamomum tamala= 187 ग्राम
  8. यवक्षार / Mixture of Potassium salts = 23 ग्राम
  9. मधु / Honey = 375 ग्राम

निर्माण विधि/ How to make Chitrak Haritaki:-

  1. चित्रक से दशमूल तक के सभी द्रव्यों को पृथक्-पृथक् यवकुट करें तथा चौगुना जल में क्वाथ करें। चौथाई शेष रहने पर छान लें।
  2. अब ताम्र के बड़े कलईदार पात्र में चारों क्वाथ मिलाकर पाक करें तथा उसमें 5 kg (किलो) गुड़ डालकर चासनी करें।
  3. जब दो तार की चासनी (अवलेह की चासनी) हो जाय तो परीक्षोपरान्त चूल्हे से पात्र को नीचे उतार लें और हरीतकीचूर्ण डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  4. ततः प्रक्षेप द्रव्य में त्रिकटु आदि चूर्ण डालें तथा सावधानीपूर्वक ठीक से मिला लें।
  5. जब औषधि ठण्डी हो जाय तो 375 ग्राम मधु भी उसमें अच्छी तरह मिला लें।
  6. ततः काचपात्र में संग्रहीत करे।

मात्रा/ Dosage:-

3 से 12 gm (ग्राम); अवस्था, बल एवं अग्नि की मात्रानुसार प्रतिदिन (Everyday)

अनुपान:- गरम दूध से। गन्ध/ Smell:- गुड के पाक जैसी सुगन्ध। वर्ण/ Appearance:- गुडाभ। स्वाद/ Taste:- मधुर

उपयोग/ Therapeutic Uses:-

  • अग्निवर्धक ( Increase appetite)
  • क्षय (Tuberculosis)
  • कास (Cough)
  • श्वास (Respiratory disorders)
  • पीनस (Common cold)
  • कृमि
  • गुल्म
  • उदावर्त्त
  • अर्श (Piles)