Categories
Ras Shastra Syllabus

Kukkutanda Twak | कुक्कुटाण्डत्वक् : Hen’s egg shells – Uses

परिचय :-

मुर्गी के अण्डे के छिलके को कुक्कुटाण्डत्वक् (Kukkutanda twak) कहते हैं।

शोधन :-

अण्डे के छिलकों को सिरका या नमक और नवसादर (1/8 भाग) मिश्रित जल में भिगोये

4 – 5 दिन में कोमल होने पर अंदर की झिल्ली को निकालकर धो कर सुखाने पर शुद्ध हो जाता है।

Kukkutanda twak
Hen’s egg shells

मारण :-

शुद्ध कुक्कुटाण्डत्वक् का चूर्ण करके घृतकुमारी स्वरस से मर्दन ➡ टिकिया बना कर सुखा दें ➡ शराव सम्पुट ➡ 5 सेर (5 kg) उपलों (cowdung cake) की अग्नि में पाक करें ➡ स्वांगशीत होने पर श्वेतवर्ण भस्म प्राप्त हो जाती है ।

मात्रा :-

2 – 4 रत्ती

अनुपान :-

मधु, मिश्री, मक्खन

गुण :-

  • बल्य, हृदय, शुक्रदोषहर
  • प्रमेह, वातरोग, कफरोग, स्वप्नदोष, और नपुंसकता को दूर करती है।
  • प्रसूता स्त्रियों (Pregnant ladies) के लिए लाभदायक।
  • सोमरोग, श्वेतप्रदर, रक्तप्रदर को दूर करती है।

Leave a Reply