Categories
Gugulu

Lauh guggulu | लौह गुग्गुलु – Ingredients and Uses

अयः पलं गुग्गुलु मंत्र योज्य पलत्रयं व्योषपलानि पञ्च। पलानि चाष्टौ त्रिफलारजश्च कर्षं लिहन् यात्यमरत्वमेव ॥ ( रसचंद्रांशु ) ( भाव प्रकाश मध्यम रसायन ) ( भैषज्य रत्नावली रसायन )

द्रव्य :-

लौह भस्म
(Calcined iron)
1 पल ~ 40g
शुद्ध गुग्गुलु
(Commiphora wightii)
3 पल ~ 120g
त्रिफला चूर्ण
(Terminalia chebula
Terminalia bellirica
Phyllanthus emblica)
8 पल ~ 320g
त्रिकटु चूर्ण
(Zingiber officinale
Piper nigrum
Piper longum
)
5 पल ~ 200g

विधि-

लौह भस्म, शुद्ध गुग्गुलु, त्रिफला चूर्ण व त्रिकटु चूर्ण को उपरोक्त प्रमाण में लेकर मिश्रण कर लें व कपड़छन चूर्ण कर लें।

मात्रा व अनुपान- इसे प्रतिदिन 1 तोला (10 ग्राम) की मात्रा शहद अथवा घृृत के साथ चाटेें।

इस गुग्गुलु का सेवन नियमित रूप से करने से अमरत्व की प्राप्ति होती है।

Leave a Reply