आनंद भैरव रस (Anand Bhairav Ras) बहुत ही प्रचलित आयुर्वेदिक औषधि है इसका उपयोग ज्वर (Chronic Fever), अतिसार (Diarrhoea), आमवात (Rheumatoid arthritis), जुकाम (Common cold), खांसी (Cough) आदि में करना चाहिए।
हिंगुलञ्च विषं व्योषं मरिचं टंकणं कणा। जातिकोषसमं चूर्णं जम्बीरद्रवमर्दितम्।। रक्तिमानां वटीं कुर्यात् खादेदार्द्रकसंयुताम्।। (र. सा. सं. ज्वर/ 104-105)
घटक द्रव्य/ Ingredients:-
- (1) शुद्ध हिंगुल (Purified Cinnabar) – 1भाग
- (2) शुद्ध वत्सनाभ (Aconitum ferox) – 1 भाग
- (3) शुण्ठी (Zingiber officinalis) – 1 भाग
- (4) पिप्पली (Piper longum) – 2 भाग
- (5) मरिच (Piper nigrum) – 2 भाग
- (6) शुद्ध टंकण (Borax) – 1 भाग
- (7) जावित्री/ जायफल/ Nutmeg (Myristica fragrans) – 1 भाग
भावना द्रव्य:-
जम्बीरी नींबू स्वरस (Lemon juice extract)- यथावश्यक
निर्माण विधि/ Procedure of making Anand Bhairav Ras:-
- सभी द्रव्यों का सूक्ष्म चूर्ण करें।
- फिर उसमें जम्बीरी नींबू स्वरस की भावना देकर मर्दन करें,
- अब उससे 1-1 रत्ती की गोलियाँ बनाकर सुखायें।
मात्रा/ Dosage:-
250 mg (मि. ग्राम)
अनुपान:-
- आर्द्रक स्वरस (Juice of Ginger)
- मधु (Honey)
- इन्द्रयव चूर्ण
मुख्य उपयोग/ Therapeutic Uses of Anand Bhairav Ras:-
दुष्प्रभाव/ Contraindications:-
- इस औषधि को मात्रा के अनुसार ही लें और सीमित अवधि के लिए, जैसा कि डॉक्टर द्वारा सलाह दी गई है।
- अधिक मात्रा में लेने से गंभीर जहरीला प्रभाव हो सकता है।
- यह दवा गर्भावस्था (Pregnant women), स्तनपान (Lactating mothers) और बच्चों (Children) में उपयुक्त नहीं है।
- बच्चों की पहुंच और दृष्टि से दूर रखें।
- सूखी ठंडी जगह पर स्टोर करें।