Categories
Ras Shastra Syllabus Yog ( Formulations )

Chandramrit Ras | चन्द्रामृत रस – Ayurvedic medicine

चंद्रामृत रस (Chandramrit Ras) एक आयुर्वेदिक औषधि है जो मुख्य रूप से सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार, दमा (Asthma), श्वास एवं ब्रोंकाइटिस जैसे रोगों में मुख्य औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है । इस औषधि में शुद्ध गंधक एवं शुद्ध पारद का मिश्रण होता है जिस कारण इस औषधि को बहुत ही कम मात्रा में किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में ही प्रयोग कराया जाता है।

त्रिकटु त्रिफला चव्यं धान्यजीरकसैन्धवम्।रसगन्धकलोहाभ्रं प्रत्येकं कार्षिकं शुभम् ।। टंकणाद्विपलं दत्त्वा वासानीरेण मर्दयेत्। गुञ्जात्रयप्रमाणेन वटिकां कारयेद्धिषक्। (रसामृत 9/64-65 1/2)

घटक द्रव्य/ Ingredients:-

  1. मरिच (Piper nigrum) – 12 ग्राम
  2. शुण्ठी (Zingiber officinalis) – 12 ग्राम
  3. पिप्पली (Piper longum) – 12 ग्राम
  4. बिभीतकी (Terminalia bellerica) – 12 ग्राम
  5. हरीतकी (Terminalia chebula) – 12 ग्राम
  6. आमलकी (Emblica officinalis) – 12 ग्राम
  7. धान्यक (Coriandrum sativum) – 12 ग्राम
  8. सैंधव लवण (Rock Salt) – 12 ग्राम
  9. शुद्ध गंधक (Purified Sulphur) – 12 ग्राम
  10. अभ्रक भस्म (Purified and processed Mica) – 12 ग्राम
  11. चव्य (Piper chaba) – 12 ग्राम
  12. श्वेत जीरक (Cuminum cyminum) – 12 ग्राम
  13. शुद्ध पारद (Purified Mercury) – 12 ग्राम
  14. लौह भस्म (Bhasma prepared from Iron) – 12 ग्राम
  15. शुद्ध टंकण (Borax) – 96 ग्राम

भावना द्रव्य:-

वासा पत्र / Malabar Nut (Adhatoda vasica) स्वरस – यथावश्यक

निर्माण विधि/ How to make Chandramrit Ras:-

  1. सर्वप्रथम शुद्ध पारद एवं शुद्ध गन्धक की कज्जली बनायें।
  2. उसमें भस्में एवं शेष द्रव्यों के सूक्ष्म चूर्ण को खल्व में मिलायें,
  3. फिर उसमें वासा पत्र स्वरस की भावना देकर मर्दन करें।
  4. फिर 3-3 रत्ती की गोलियाँ बना सुखाकर काँच की शीशी में सुरक्षित रखें।
Chandramrit Ras tablets
Chandramrit Ras tablets

मात्रा/ Dosage:-

375 mg (मि. ग्राम)

अनुपान:-

  • मधु (Honey)
  • वासा स्वरस (Juice of Adhatoda vasica)
  • आर्द्रक स्वरस (Juice of Zingiber officinalis)

मुख्य उपयोग/ Therapeutic Uses:-